वो सूट जिसे पहन होगी चांद की सैर

चांद पर जाने वाले अंतरिक्षयात्रियों के लिए अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा ने दो नए तरह के सूट के डिज़ाइन तैयार किए हैं.


एजेंसी के आर्माटिस कार्यक्रम के तहत बने इन नए सूट के डिज़ाइन को नासा प्रमुख जिम ब्रिडेनस्टाइन ने बुधवार को दुनिया के सामने रखा.


पहले सूट का नाम है एक्सईएमयू, जो फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहने जाने वाले सूट के समान है. नासा का कहना है कि चांद पर चलने के लिए ये बेहतर है और इसका फिट भी पहले से अच्छा है |


 


इसके साथ ही एक नारंगी रंग के सूट का मॉडल भी है जिसे ओरायन क्रू सर्वाइवल सिस्टम कहा जा रहा है. हेलमेट के साथ बना ये सूट अंतरिक्षयात्री उस वक्त पहन सकते हैं जब ओरायन अंतरिक्षयान धरती से बाहर छोड़ा जाएगा और फिर वो वापस धरती में प्रवेश करेगा.


इसे चांद पर जाने के साथ-साथ दूसरे ग्रहों पर जाते वक्त भी पहना जा सकता है|