महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। राज्य को स्थिर शासन देने की जरूरत थी। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजीत पवार को धन्यवादः देवेंद्र फडणीवस, CM महाराष्ट्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को दोबारा महाराष्ट्र का सीएम और अजीत पवार को डेप्युटी सीएम बनने पर दी बधाई। ट्वीट कर दी बधाई। बोले-भरोसा है कि महाराष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए करेंगे काम।
पवार का मास्टर स्ट्रोक , हमको जानने के लिए 100 जन्म लेने पड़ेंगे, संजय राउत ने बस यही बात सच कही थी. भारतीय राजनीति में में पवार साहेब हमेशा पहेली बन कर रहेंगे