<no title>

खतौली 30 नवम्बर रा0 सर्प दंश से ग्रामीण युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ! अन्तिम संस्तकर करने के बजाये परिजन दुबारा ज़िन्दा होने की आस में युवक का शव क्षेत्र के सपेरों के यहाँ लिये फिर रहे हैं ! दूसरी और चर्चा है कि किसान द्वारा कुछ माह पूर्व अपने खेत मे काले नाग की हत्या किये जाने से उत्तेजित नागिन ने अंकित को डसकर अपना प्रतिशोध लिया है ! थाना क्षेत्र के गांव छछरपुर निवासी अंकित पुत्र रामकुमार सैनी मज़दूरी का काम।करता था ! बीते बुधवार को सरधना थाना क्षेत्र के गाँव मंदावडी निवासी किसान शोकेन्द्र खेत में मज़दूरी कराने के लिये अंकित को अपने साथ ले गया था ! बुधवार को ही खेत मे छोल करते समय गन्ने की पूली के नीचे से निकले सांप ने अंकित को डस लिया था ! झाड़ फूंक के बाद तबियत में कुछ सुधार आने के बावजूद अंकित 25 वर्ष ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया ! अंकित…